अररिया, जागरण संवाददाता। बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामे आया है। जिले के कुर्साकांटा प्रखण्ड के कमलदाहा पंचायत में पूर्व सैनिक ने लाइसेंसी बंदूक से अपने ही बेटे को गोली मार दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक और गांव के मुखिया रह चुके अनवार आलम ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने ही छोटे पुत्र अन्नु को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी।
जानकारी के मुताबिक, अनवार आलम और उनकी पत्नी का बेटा है। पूर्व मुखिया रह चुकी अन्नु की मां के निधन के बाद पिता अनवार ने दूसरी शादी कर ली, जिसके लेकर परिवार में विवाद चल रहा था। मृतक अन्नु भी शादीशुदा था। उसकी तीन बेटियां भी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।