सीतामढ़ी, जागरण संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने दो उज्बेकिस्तानी महिला को उनके मददगार भारतीय युवक के साथ पकड़ा है। विदेशी नागरिक चोरी-छिपे हिंदुस्तान में दाखिल हो चुके थे, जिन्हें भारतीय युवक नेपाल की सीमा पार कराने की कोशिश में था।
सीमावर्ती सोनबरसा क्षेत्र में एसएसबी की 51वीं बटालियन के सुरक्षा कर्मियों ने संदेह के आधार पर तीनों को हिरासत में ले लिया। महिलाओं के पास से उज्बेकिस्तानी पासपोर्ट बरामद हुआ है। एसएसबी के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि दोनों महिलाओं की पहचान क्रमशः रेणो (24 वर्ष), ओगुलिजन (23 वर्ष) तथा युवक का नाम अमित कुमार पिता टेक नारायण शर्मा, ग्राम-हरिबेला, थाना-बाथनहा, सीतामढ़ी, बिहार के रूप में हुई है।
दोनों महिलाओं का संबंध भारत और नेपाल दोनों देश में रहने वाले लोगों से है। इस मामले में नजदीकी सभी सहायक एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। 51वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल द्वारा पूछताछ और कागजी कार्यवाही के पश्चात अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस थाना सोनबरसा को सुपुर्द किया गया है। स्थानीय पुलिस और अन्य सहायक एजेंसियां मामले की सघनता से जांच कर रही हैं।