Bihar: मधेपुरा में शिक्षा मंत्री बोले- जनआकांक्षा के नायक हैं तेजस्वी, शरद के अधूरे कार्यों को करेंगे पूरा



मधेपुरा, जागरण संवाददाता: शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि शरद यादव पद के बंधन से ऊपर थे। उन्हें किसी पद की लालसा नहीं थी। सदन में उन्होंने तीन बार इस्तीफा दिया। पार्टी में उन्हें हर समय सम्मान मिला है, लेकिन विपक्षी अलग राग अलाप रहे हैं। शरद यादव ने मधेपुरा से ही मंडल रथ निकाला था, जिसने पूरे देश में भ्रमण किया। शिक्षा मंत्री ने ये बातें रविवार को परिसदन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को बीएन मंडल स्टेडियम में शरद यादव की श्रद्धांजलि सभा में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पहुंचेंगे। शरद यादव का अस्थि कलश बिहार के विभिन्न स्थान होते हुए उनके कर्मभूमि मधेपुरा पहुंच चुका है। योद्धा को सलामी देने के लिए राष्ट्रीय जनता दल व महागठबंधन का हर एक कार्यकर्ता व आम आवाम तैयार है। बीएन मंडल स्टेडियम में दिन के 12 बजे श्रद्धांजलि सभा प्रारंभ होगी। उपमुख्यमंत्री के अलावा पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्धकी, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक आदि भी उपस्थित रहेंगे।
Madhepura: फलदान चढ़ाकर लौट रहे स्कॉर्पियो सवार लोग हादसे का शिकार; हाइवा से टक्कर में एक की मौत, 6 गंभीर यह भी पढ़ें
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन आकांक्षा के नायक हैं। महागठबंधन की सरकार जनता के मुद्दों पर कार्य कर रही है। फिरका परस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। रोजगार, कमाई, दवाई व कार्रवाई पर फोकस कर कार्य हो रहा है। बिहार में जाति‍ आधारित गणना का निर्णय लेकर उसे लागू करना यह स्पष्ट करता है कि शरद यादव के अधूरे कार्यों को तेजस्वी यादव व बिहार की महागठबंधन सरकार पूरा करेगी।देश में विपक्षी पार्टियां एक होंगी और जनता महंगाई के बोझ के नीचे कुचल देने वाले कुछ खास उद्योगपतियों का संरक्षण देने वाली निरंकुश केंद्र सरकार की विदाई होगी।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष जय कांत यादव, प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रो.अरविंद कुमार, भाकपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर, राजद के वरीय नेता संजय यादव, रामकृष्ण यादव, अरविंद यादव, तेज नारायण यादव, पंकज कुमार, डा. विजेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, अमेश यादव, प्रभाष कुमार, गोपाल यादव, ललन कुमार यादव, आलोक कुमार मुन्ना, डा. राजेश रतन मुन्ना आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- JEE Main: जेईई मेन के 30 प्रश्नों के उत्तर पर छात्रों ने दर्ज कराई आपत्ति, सवाल गलत होने पर मिलेंगे पूरे अंक

अन्य समाचार