घुसियां कला में युवक की बेरहमी से पीटकर हत्या, इलाज के लिए ले जाते तोड़ा दम, पुलिस संदिग्धों से कर रही पूछताछ



संवाद सहयोगी, बिक्रमगंज (रोहतास)। थाना क्षेत्र के घुसियां कला गांव में मंगलवार की देर रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने लाठी, डंडे और रॉड से मारकर एक युवक की हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घुसियां कला निवासी व शिक्षक वकील अहमद के पुत्र मोहम्मद इरफान अहमद को अपराधियों ने लाठी, डंडे तथा रॉड से मारपीट कर जख्मी कर गांव की सड़क पर फेंक दिया था।

युवक को उसके परिजन ने जख्मी हालत में स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय ही उसकी मौत हो गई। वारदात के कई घंटों बाद भी कारण का खुलासा नहीं होने से क्षेत्र में अलग-अलग तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। बुधवार की शाम चार बजे तक कोई आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अन्य समाचार