Bihar: आरा में 10 हजार की घूस लेते रंगेहाथ धराया न्याय सचिव, पटना से आई निगरानी टीम ने की कार्रवाई



आरा, जागरण टीम। पटना से भोजपुर जिले में आई निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को ग्राम कचहरी सचिव (  न्याय सचिव)  मंतोष कुमार राम को जगदीशपुर से घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। जगदीशपुर प्रखंड के हेतमपुर गांव निवासी न्याय सचिव मंतोष कुमार को करीब दस हजार रुपए घूस लेते पकड़ा गया है। निगरानी की टीम ने जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय के समीप से न्याय सचिव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।





बताया जा रहा है कि घूसखोर न्याय सचिव नगर के वार्ड नंबर चार स्थित महिला कॉलेज के पीछे स्थित किराए के मकान में अंचल कार्यालय से संबंधित काम का निपटारा  कर रहा था, तभी घूस लेते निगरानी की टीम ने दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, मंतोष कुमार राम जगदीशपुर अंचल के राजस्व कर्मचारी के साथ दाखिल-खारिज सहित जमीन संबंधी अन्य कामों का निपटारा करता था।


अन्य समाचार