जोकीहाट (अररिया), संवाद सूत्र: जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के सतबिटा गांव में सोमवार की देर रात करंट लगने से एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई। उसका शरीर इस तरह जल गया था कि पहचान करना भी मुश्किल था। जांच के बाद व्यक्ति की पहचान मु. बकरुद्दीन उर्फ बेचन, उम्र 45 वर्ष, पिता स्वर्गीय बदरुद्दीन के रूप में हुई है।
जोकीहाट थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल अररिया भेज दिया।हालांकि, गांव में चर्चा है कि किसी ने जलाकर बकरूद्दीन को मार दिया है।
वहीं, जोकीहाट थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने जलाकर मारने की घटना को खारिज करते हुए बताया कि घटनास्थल के निकट से ग्यारह हजार वोल्ट की तार गई है। तार कुछ नीचे लटकने के कारण बकरूद्दीन ग्यारह हजार करंट वाले तार के चपेट में आ गया और लटक गया। झटका इतना तेज था कि देखते ही देखते घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Jamui: ट्रेन की चपेट में आने से गर्भवती की मौत, क्षत-विक्षत हुआ शव; एक घंटे तक खड़ी रही पूर्वा एक्सप्रेस
Arariya: अपहरण के मामले में पूर्व सांसद सरफराज आलम को मिली जमानत, तीन जनवरी से जेल में थे बंद यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- Bihar: पड़ोसी देश से तस्करी कर ला रहे थे लड़कियां, नेपाल पुलिस ने बॉर्डर पर दो तस्करों को किया गिरफ्तार