कसबा (पूर्णिया), संवाद सहयोगी: रविवार की शाम कसबा नगर परिषद क्षेत्र वार्ड संख्या 7 के बीडी जेजानी कॉलेज के पास 3 परिवारों के 5 घर जलकर राख हो गए। आग कैसे लगी इस बात का अनुमान पीड़ित परिवारों को नहीं है। पीड़ित लल्लू ठाकुर, टीपू आलम, साहिबा खातून ने बताया कि हम लोग घर में ही थे कि देखा अचानक घर में आग लग गई। आग की लपटें अचानक इतनी तेज हो गईं कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाए जाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। वहींं, सूचना पर पहुंची कसबा थाना की दमकल द्वारा आग पर काबू किया गया, लेकिन तबतक आग की लपटों ने सब को जलाकर राख कर दिया था।
घटना की जानकारी दूरभाष के माध्यम से कसबा अंचलाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी को दी गई है। कसबा अंचलाधिकारी फहीमुद्दीन अंसारी ने पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा देने की बात कही है। घटना की जानकारी मिलते ही कसबा नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि मिथलेश कुमार यादव, गोपाल यादव भी घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही है।
"आई लव यू सूरज, मेरे पापा कहां से देंगे दहेज", लिखकर फंदे पर झूली विवाहिता; मायकेवालों का आरोप- हत्या की गई यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- शराब माफिया का दुस्साहस: बिहारशरीफ में रेड करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, वाहन के शीशे तोड़े
फर्जी निकली चलती बस में छेड़खानी की कहानी, दो घूंट शराब के लिए दार्जिलिंग की शिक्षिका ने बरपाया था हंगामा यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- महंगे पड़े पतंजलि के नूडल्स, ट्रक से 28 कार्टन किए थे गायब; पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार