सनोज पांडेय, औरंगाबाद। सूर्य महोत्सव के मंच से जब प्रख्यात पार्श्व गायक अभिजीत भट्टाचार्य के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंच साझा किया तो दर्शक थिरकने लगे। हुआ यह कि अभिजीत धड़कन फिल्म की तुम दिल की धड़कन में रहते हो गीत की प्रस्तुति दे रहे थे। दर्शक झूम रहे थे।
इसी बीच अभिजीत ने तेजस्वी को मंच पर बुलाया और साथ गाने को कहा। तेजस्वी ने अभिजीत के साथ तुम दिल की धड़कन में रहते हो गीत गाकर दर्शकों को खूब झुमाया। इसके बाद तेजस्वी ने मैं कोई ऐसा गीत गाऊं, आरजू जगाऊं गीत गाकर दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया।
तेजस्वी को गाते देख जिले के प्रभारी मंत्री आलोक मेहता भी पहुंच गए और तेजस्वी व अभिजीत के साथ झूमते हुए गाने की प्रस्तुति देने लगे। इस दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। इसके बाद अभिजीत ने मंच से जब भी कोई लड़की देखूं, मेरा दिल दिवाना बोले गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।