अररिया: एनएच 57 पर असम से आ रही टैंकलॉरी से 1589 किलोग्राम गांजा बरामद, चालक के साथ बेटा गिरफ्तार



जागरण संवाददाता, अररिया। अररिया में एनएच 57 पर टैंकलॉरी से 1589 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चालक और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी असम से टैंकलॉरी में गांजा लेकर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, जीरोमाइल पेट्रोल पंप के पास नगर थाना और डीआईओ की संयुक्त कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार चालक मोहम्मद अब्बास और उसका पुत्र तौहीद बनियापुर छपरा निवासी बताए गए हैं। टैंकलॉरी में गांजे को 262 से अधिक पैकेट में भरकर रखा गया था। बाजार में इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।


अन्य समाचार