Rohtas Crime: दिन में ससुराल पहुंचे युवक की रात में हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली; एक गिरफ्तार



सहरसा (रोहतास), जागरण संवाददाता। सहरसा के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दीघिया गांव वार्ड नंबर चार में बदमाशों ने ससुराल आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना शनिवार की देर रात की है। मृतक युवक बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीनियां गांव का निवासी अखिलेश यादव है। घटना को लेकर बताया गया कि अखिलेश यादव की शादी चार साल पहले सदर थाना क्षेत्र के दिघीया गांव में हुई थी। शनिवार के दिन में वह अपने गांव से ससुराल आया था। देर रात बदमाशों ने घर में घुसकर अखिलेश यादव को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने के बाद चिल्लाने की आवाज सुनते ही स्वजन पहुंचे और एक बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को हिरासत में लिया है।



अन्य समाचार