जागरण संवाददाता, बक्सर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में बुधवार को बक्सर पहुंचे हैं। वे हेलिकॉप्टर से पटना से बक्सर पहुंचे, जहां उनका हेलिकॉप्टर चक्की प्रखंड के बलबतरा गांव में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। अपने बक्सर दौरे के दौरान सीएम महादलित बस्ती का निरीक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चक्की प्रखंड के ही हेनवा गांव के वार्ड नंबर-11 में महादलित बस्ती का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वहां सीएम लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वहां जल-जीवन हरियाली के तहत बने तालाब का मुआयना करेंगे। हेनवा में तालाब के निरीक्षण के अलावा वहां लगाए गए स्टॉल का मुआयना भी मुख्यमंत्री करेंगे।
'बयानवीर' सुधाकर सिंह का फिर CM नीतीश पर हमला, कहा- सुशासन की सरकार को टेकुआ की तरह कर देंगे सीधा
Bihar Politics: विधायक सुधाकर सिंह को राजद ने थमाया कारण बताओ नोटिस, 15 दिनों का दिया अल्टीमेटम
Video: फूट फूटकर रोए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुन हुए दुखी यह भी पढ़ें
हेनवा में सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे और वहां योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाएगा। यहां से मुख्यमंत्री का कारवां कठार के लिए रवाना होगा। कठार में कार्यक्रम के लिए कठार उच्च विद्यालय को सजाया-संवारा गया है। वहां मुख्यमंत्री जैविक खेती का निरीक्षण करेंगे। कठार में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय आएंगे।
मुख्यमंत्री का जिला मुख्यालय के एमपी हाईस्कूल में जीविका दीदियों के साथ संवाद का कार्यक्रम है। उसके बाद सीएम समाहरणालय में वह अधिकारियों से रूबरू होंगे और जिले की प्रशासनिक व्यवस्था से अवगत होंगे। इस बीच मुख्यमंत्री के ब्रह्मपुर जाने की संभावना भी बन रही है।
Buxar News : चौसा मामले में अब जागा जिला प्रशासन, कहा- अफवाह पर ध्यान न दें, मुआवजे की गणना का गणित भी बताया यह भी पढ़ें
बता दें की नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पांच जनवरी से शुरू हुई, जो सात फरवरी तक चलेगी। समाधान यात्रा की शुरुआत पांच जनवरी (गुरुवार) से पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर के दरुआबारी गांव से हुई। यहां पर सीएम ने विकास कार्यों का जायजा लिया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी।
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा का पहला चरण 29 जनवरी को लखीसराय में समाप्त होगा। यात्रा के दौरान 18 जिलों को कवर किया जाएगा।