Rohtas: घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा भिड़ी कार, पिता-पुत्र ने मौके पर तोड़ा दम; तीन घायल



जागरण संवाददाता, रोहतास। सबराबाद गांव के समीप एनएच दो पर बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिला के दासपुर गांव निवासी बनकी मैथी (40 साल) और पंचगोपल मैथी (70 साल) के रूप में हुई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम में ले जाया गया। घायल भाविन सोलंकी, फादमा मैथी और जैसी मैथी का सदर अस्पताल में इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि हादसा घना कोहरे के कारण हुआ। घायलों ने बताया कि वे सभी लोग गुजरात से कोलकाता जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सबराबाद के समीप राजस्थानी होटल के पास पहुंची, घना कोहरा होने के कारण सड़क किनारे खड़ा ट्रक नहीं दिखा। इस कारण कार ट्रक से जा भिड़ी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र ने दम तोड़ दिया। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने ही पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी।
Sasaram Crime : बदमाशों ने आभूषण कारोबारी को गोली मारकर किया जख्मी, गहनों से भरा बैग छीनकर हुए फरार यह भी पढ़ें
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लिया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले गई है।

अन्य समाचार