जासं, डुमरांव (बक्सर)। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के कारकेड में शामिल पुलिस का एस्कार्ट वाहन रविवार की रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं, जिसमें चार पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर हैं। सभी का इलाज डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री खुद सभी घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे और देर रात तक वहां मौजूद रहे। बक्सर से पटना लौटने के क्रम में डुमरांव के नजदीक मठीला-नारायणपुर पथ पर सड़की पुल के पास कारकेड में चल रही कोरानसराय थाने की गाड़ी नहर में पलट गई। इसके ठीक चल रही इनोवा कार में केंद्रीय मंत्री सवार थे। घायलों में दो को गंभीर चोटें लगी हैं।