Rohtas News: सासाराम में LIC के वरिष्ठ प्रबंधक ने की खुदकुशी, नाश्ता करने के बाद कमरे में पंखे से लटककर दी जान



रोहतास, जागरण संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित एलआइसी मेन ब्रांच में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात सुजीत कुमार पांडेय ने रविवार की सुबह खुदकुशी कर ली। एलआइसी प्रबंधक की खुदकुशी की खबर से सनसनी फैल गई। सहकर्मियों के मुताबिक, सुजीत कुमार ने रविवार को अपने आवास पर ही थे। सुबह उन्होंने नाश्ता किया। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए और दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे रस्सी से खुदकुशी कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। सुजीत कुमार पांडेय मूलरुप से झारखंड के बोकारो शहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का किसी को स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने उनके स्वजन को घटना की जानकारी दी है। घरवालों के पहुंचने के बाद ही कुछ भी स्पष्ट हो सकेगा।फिलहाल पुलिस कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है। परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अन्य समाचार