सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा), संवाद सूत्र: थाना क्षेत्र के एक पंचायत के एक गांव में गत तीन जनवरी की देर रात शौच कर वापस घर लौट रही एक महिला को पुल के नीचे ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। महिला ने इसकी शिकायत करते हुए जब पंचायत बुलाई तो आरोपित युवक वहां नहीं पहुंचा, जिसके बाद पीड़ित महिला ने युवक के खिलाफ थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला ने आवेदन में कहा कि वह शौच करने के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान एक पुल के समीप पूर्व से घात लगाए गांव के अगरजीत सादा ने जबरन पकड़ कर उसे पुल के नीचे ले गया और दुष्कर्म किया। देर होने पर जब पीड़िता का पति खोजबीन करते हुए पुल के समीप पहुंचा तो उसकी चूड़ी खनकने की आवाज सुनाई दी।
जब पति पुल के नीचे पहुंचा तो आरोपित युवक धमकी देते हुए वहां से भाग गया। घटना को लेकर पंचायत बुलाई गई थी, लेकिन आरोपित युवक नहीं पहुंचा तो थाने में शिकायत की गई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि महिला द्वारा दिए गए आवेदन पर आरोपित युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar Liqour Ban Report: साल 2022 में तीन प्रतिशत शराबियों को हुई जेल, जुर्माना देकर छूटे डेढ़ लाख शराबी