डुमरा, संवाद सूत्र: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। सीएम समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में समीक्षा बैठक कर रहे थे, तभी बाहर भीड़ में शामिल युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल डाल खुद को आग लगाने का प्रयास किया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को ऐसा करने से रोक लिया और उसे अपनी हिरासत में ले लिया।