पतरघट (सहरसा), संवाद सूत्र: पतरघट प्रखंड के धबौली पूर्वी पंचायत स्थित मोरकाही बस्ती के वार्ड तीन में शनिवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में चार घर, दो बाइक, नगद तीस हजार, बकरी व अन्य सामान जलकर राख हो गए। इस हादसे में लगभग दस लाख के नुकसान का अनुमान है।
इस हादसे में छोटेलाल यादव, पंकज यादव, अंगद यादव और अगमलाल यादव के चार घर सहित अन्य सामान जल गए। आग पर स्वजनों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया। पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि परिवार में श्राद्ध कर्म के उपरांत भोज का आयोजन था, जिसमें आए सभी सगे संबंधियों तथा स्थानीय ग्रामीणों को खाना खिलाकर सभी घर में सो रहे थे। उसी दौरान बिजली के शार्ट सर्किट से उनके घर में आग लग गई और देखते ही देखते सारा घर एवं सामान धू-धूकर जलने लगा।
आग की भयावहता देख बिजली विभाग को सूचित कर लाइन कट करवाई गई। परिजनों, सगे संबंधियों तथा स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। तब तक आग की चपेट में आकर चार घर सहित बरामदे पर रखी तीन बाइक, लगभग 21 क्विंटल धान, कपड़े, दो साइकिल, फर्नीचर शीशम का साइज़ बीस पीस, बक्सा, छह बकरी, लगभग तीस हजार रुपया नगदी, 100 प्लास्टिक की कुर्सी सहित लगभग अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर लगभग दस लाख से अधिक की संपत्ति पूरी तरह से जलकर राख हो गई।
सिमरीबख्तियारपुर में महिला से दुष्कर्म का प्रयास, लोगों ने आरोपी स्कूल गार्ड को पीटते हुए पुलिस को सौंपा यह भी पढ़ें
घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामी ने सीओ एवं पस्तपार पुलिस को लिखित आवेदन देकर समुचित सरकारी सहायता उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। घटना की सूचना पाकर शनिवार की सुबह जिप सदस्य संतोष यादव, मुखिया प्रतिनिधि राजा यादव, राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस बाबत सीओ सुक्रांत राहुल ने घटना की जांच कर संबंधित राजस्व कर्मचारी को अविलंब जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने का निर्देश दिया है। विधिसम्मत पीड़ित गृहस्वामी को सरकारी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।
यह भी पढ़ें- क्सर देह व्यापार मामला: तीन होटल से बरामद 9 युवतियों को घर भेजा, 10 किशोरियां बाल कल्याण समिति के सुपुर्द