सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा), संसू: थाना क्षेत्र के एक वार्ड में शराब के नशे में धुत युवक महिला के घर में घुस गया। इस दौरान युवक ने चाकू का भय दिखाकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
महिला के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया।आरोपित युवक बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के मुंदीचक का प्रमोद यादव है, जो एक निजी स्कूल में गार्ड का काम करता है।
महिला ने बताया कि गुरुवार की देर रात अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए प्रमोद यादव नशे में धुत होकर कमरे में घुस गया और चाकू का भय दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जिसपर शोर मचाने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और आरोपित युवक को पकड़ लिया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा दिये गए आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Saharsa: उत्पाद विभाग ने की छापेमार कार्रवाई, चार पेटी अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- 4. Jamui: पंजाब से प्रेमी संग भागी नाबालिग सतगामा से हुई बरामद, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर साथ ले गई पंजाब पुलिस