Buxer News: शहर के तीन होटलों में पुलिस की छापामारी, 15 जोड़ी से अधिक युवक-युवतियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार



बक्सर, जागरण संवाददाता। बक्सर में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को शहर के तीन होटलों में छापामारी की। इस दौरान 15 जोड़ी से अधिक की संख्या में युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में होटल के कमरों से गिरफ्तार किया गया है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार, शहर के स्टेशन रोड स्थित तीनों होटलों में पुलिस को गलत काम करने की सूचना प्राप्त हुई थी। बुधवार को दोपहर 12 बजे पुलिस ने तीनों होटल पर छापामारी कर कमरों की तलाशी ली तो 15 जोड़ी से अधिक युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में पाए गए। पुलिस ने तीनों होटल के संचालक समेत सभी जोड़ियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है...

बक्सर के सिमरी में सोमवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने स्थानीय थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न संचिकाओं का अवलोकन करते हुए उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, क्षेत्र में नियमित वाहन अभियान चलाने, शराब कारोबारियों पर विशेष निगरानी रखने, आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों खासकर युवाओं को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने सहित कई अन्य दिशा निर्देश दिए।
पुलिस को देखते ही फेंक रही थी पत्थर.. बंगाल की युवती ने प्रेम में पड़कर छोड़ा घर, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था यह भी पढ़ें
इसके अलावे उन्होंने सुन्दरपुर मोड़, मीशन मोड़, मझवारी मोड़, छोटका राजपुर मोड़, दुबौली चक्की मार्ग के साथ-साथ गंगा के तटवर्ती इलाके में विशेष सतर्कता बरतने की भी नसीहत दी, ताकि ठंड के इस मौसम में असामाजिक तत्व या फिर शराब तस्कर अपने मंसूबे कामयाब करने में सफल नही हो पाएं। हालांकि इस दौरान उन्होंने हिदायत देते हुए कहा इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर सहित अन्य सारे पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।




अन्य समाचार