Gopalganj News: शीतलहर के चलते जिले में 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय



गोपालगंज, जागरण संवाददाता: जिले में लगातार बढ़ते ठंड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय आगामी 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। वहीं, एक जनवरी को रविवार का अवकाश होने के कारण अब विद्यालय दो जनवरी को खुलेंगे।
प्रशासनिक स्तर पर सरकारी और गैर-सरकारी स्‍कूलों में अवकाश घोषित करने के संबंध में शनिवार को दिशा-निर्देश जारी किए गए। अपर समाहर्ता सह प्रभारी जिलाधिकारी सुनील कुमार ने शनिवार को लगातार बढ़ती ठंड व शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को को बंद रखने का आदेश जारी किया है। गैर शैक्षणिक कार्यक्रमों पर किसी भी तरह का रोक नहीं होगी। बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे।

यह भी पढ़ें- पटना में हॉस्टल से लेकर सड़क तक युवतियां असुरक्षित, लॉ की छात्रा समेत दो के साथ सरेराह छेड़छाड़; मोबाइल तोड़ा

अन्य समाचार