PMAY: लक्ष्‍य प्राप्‍त करने बढ़ाई डेडलाइन, 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा 4910 आवासों का निर्माण



भभुआ, जागरण संवाददाता: ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य के पूर्ण करने के लिए अभियान सौ दिन से 19 दिसबंर तक का समय मिला था। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 3998 आवास ही पूर्ण हुए। ऐसे में निर्धारित तिथि को विस्तारित कर विभाग ने 31 दिसंबर तक लक्ष्य को प्राप्त करने का समय दिया है, जबकि अभी 4910 आवास पूरे करना शेष है।

इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में वित्तीय वर्ष 2021 -22 के प्राप्त लक्ष्य के तहत 24007 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य के सापेक्ष 15099 आवासों के निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
वहीं, शेष बचे आवास को पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने मिशन शत प्रतिशत पूर्णतः सौ दिन कार्यक्रम बीते दस सितंबर से शुरू किया था। जिले के सभी पंचायत एवं प्रखंड स्तर के कर्मियों के साथ जिला स्तर पर वीसी के माध्यम से उप विकास आयुक्त द्वारा सीधे संवाद कर आवास पूर्ण करने की समीक्षा भी की जा रही है। जिन प्रखंडों में आवास निर्माण की प्रगति कम है, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं।
पुलिस और Dog Squad की टीम ने की संयुक्‍त कार्रवाई, भट्टी और 268 लीटर महुआ शराब को किया नष्‍ट यह भी पढ़ें
पीएम आवास योजना की स्थिति:
प्रखंडवार आवास पूर्ण करने का लक्ष्य
प्रखंड - लक्ष्य - पूर्ण आवास - 31 दिसंबर तक का लक्ष्य
अधौरा- 799 - 654 - 145
भभुआ -1442 - 586 - 856
भगवानपुर -554 - 227 - 327
चैनपुर -829 - 387 - 442
चांद -763 - 383 - 380
दुर्गावती -660 - 275 - 385
कुदरा- 747 - 275 - 472
मोहनियां -1272 - 380 - 892

नुआंव -224 - 97 - 127
रामगढ़ -547 - 165 - 382
रामपुर -1071 - 569 - 502
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन, गिरिराज सिंह बोले- सिर्फ नीतीश कुमार को नहीं दिखती शराब


अन्य समाचार