त्रिवेणीगंज (सुपौल), संवाद सूत्र: नगर परिषद त्रिवेणीगंज में होने वाले चुनाव को लेकर छह प्रत्याशी और उनके छह निवेदक सहित 12 लोगों पर आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज किया गया है।
इस मामले में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सह सेक्टर दंडाधिकारी बबलू कुमार की ओर से दर्ज केस में खुशबू कुमारी और उनके निवेदक योगेंद्र वियोगी, रेखा कुमारी और उनके निवेदक ई रूपेश कुमार, रीता देवी और उनके निवेदक कामेश्वर यादव, मनोरमा देवी और उनके निवेदक छोटे लाल यादव, रुकसाना परवीन और उनके निवेदक डॉ मुहम्मद सिद्दीक, गीता देवी और उनके निवेदक योगेंद्र यादव को नामजद किया गया है।
दर्ज केस में ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक सह सेक्टर दंडाधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि शुक्रवार को अनुपलाल यादव महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर भ्रमण के दौरान पाया कि उक्त लोग आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे थे। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- दांव पर दिग्गजों की साख : पूर्व मंत्री की बहू, पौत्रवधू और पूर्व विधायक भी नगर परिषद के चुनावी मैदान में कूदी