सहरसा, जासं। बिहार के सहरसा में जेल में बंद विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल लाए जाने तक कैदी की मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कैदी की मौत की सही वजह पता चल पाएगी।
जानकारी के अनुसार, सहरसा जेल में एक मामले में बंद बंदी धर्मेंद्र सादा की शुक्रवार को मौत हो गई। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर रोशनलाल ने बताया कि बंदी को जब अस्पताल लाया गया था तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बंदी की मौत आखिर कैसे हुई यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।