Aurangabad: नक्सली ठिकाने से भारी मात्रा में ह‍थि‍यार और विस्‍फोटक सामग्री बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी



जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंदा जंगल के लडुइया पहाड़ से सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में हथियार, डेटोनटर, केन बम समेत अन्य विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।
सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस और कोबरा बटालियन के संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान 14 हथियार, 21 केन बम, 623 डेटोनेटर, 21 स्वीच, 50 मीटर कोडेक्स वायर समेत अन्य सामान की बरमदगी की गई है।

बरामद हथियारों में दो अत्याधुनिक, तीन देशी राइफल, आठ पिस्टल, एक कार्बाइन शामिल है। बरामद हथियार पुलिस से लूटे हुए बताए जा रहे हैं। बताया गया कि छापेमारी टीम जब लडुइया पहाड़ पर पहुंची तो नक्सलियों के ठिकाने पर सामान छिपे होने की जानकारी मिली थी।
इसके बाद नक्‍सलियों के ठिकाने को घेराबंदी कर हथियार और विस्‍फोटक सामान को बरामद किया गया।सीआरपीएफ के अनुसार, नक्सलियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। नक्‍सलियों की गिरफ्तारी और जंगल में छिपा कर रखे गए हथियार, कारतूस, आइईडी बम समेत अन्य सामानों की बरामदगी के लिए सर्च आपरेशन जारी है।
Aurangabad Crime: दहेज के लिए प‍त्‍नी की कर डाली हत्‍या, फिर फरार हुआ पति यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- जंगल में SSB के जवान कर रहे थे अभ्‍यास, गोलियों के खोखे बटोरने गए 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल


अन्य समाचार