पहाड़कट्टा (किशनगंज), संवाद सूत्र: पोठिया में नदियों से बालू का अवैध खनन लगातार जारी है। स्थानीय लोग ही अवैध रूप से नाव के जरिए बालू का खनन कर रहे हैं, जिसके कारण संवेदक की परेशानी बढ़ी हुई है। हाल ही में जिले के पोठिया प्रखंड के गोला पानबाड़ा, पुरंदरपुर जलपाई डांगी, धोबी डांगा, मिर्जापुर बाखोंनाला, कुसियारी, गोवाबाड़ी आदि घाटों से बालू के धड़ल्ले से अवैध खनन को लेकर संवेदक ने डीएम को लिखित शिकायत दी थी। इसके बाद खनन विभाग ने कार्रवाई भी की, लेकिन खनन माफिया लगातार अवैध तरीके से खनन कर नदी उजाड़ने में जुटे हैं।
बता दें कि क्षेत्र में सबसे अधिक अवैध खनन पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत में गुवाबाड़ी डोंक नदी में हो रहा है। और तो और इन अवैध बालू माफियाओं पर कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है। बताते चलें कि स्थानीय लोग और खनन माफिया मनमाने ढंग से दिन-रात नदी से अवैध खनन कर ट्रैक्टर से निर्माण स्थल पर बालू ले जा रहे हैं। वहीं , जगह-जगह पर बालू का भंडारण कर रख रहे हैं। नदी से बालू निकालने से लेकर निर्माण स्थल और भंडारण स्थल पर जाने के दौरान माफिया बाइक से वाहनों को गार्ड करते हैं। ऐसे में खनन माफियाओं को प्रशासन और स्थानीय पुलिस का कोई भय नहीं है।
'AAP' को राष्ट्रीय पार्टी का मिलेगा दर्जा, आप कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में मनाया जश्न यह भी पढ़ें
यह भी पढ़ें- IPS Amit Lodha: 'खाकी' ने लगाया IPS अमित लोढ़ा की वर्दी पर दाग, भ्रष्टाचार को लेकर सस्पेंशन की लटकी तलवार