राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, जिला प्रभारी ने मतदाताओं का जताया आभार



कोचाधामन (किशनगंज), संवाद सूत्र: प्रखंड के डेरामारी स्थित जिला कार्यालय में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने बैठक आयोजित की। दिल्ली एमसीडी चुनाव में मिली जीत और गुजरात चुनाव में मिले वोट प्रतिशत के बाद पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। जिला प्रभारी अलीमुद्दीन अंसारी ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अलीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी सम्मानित सदस्य, कार्यकर्ता, पदाधिकारी के परिश्रम से आज आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

बैठक में जिला प्रवक्ता शकील आलम ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में बीते 10 वर्षों में देश में सबसे तेजी के साथ लोकप्रियता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को गुजरात की जनता ने भी अपना आशीर्वाद दिया है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष कुमर सिंह, अशहर आलम, उस्मान गनी, सारीक रेजा, मुहम्मद शमीम, नौशाद आलम, अनवार आलम, मजहर आलम, रफीक आलम, नूर आलम, हरिमोहन पासवान इत्यादि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- IPS Amit Lodha: 'खाकी' ने लगाया IPS अमित लोढ़ा की वर्दी पर दाग, भ्रष्टाचार को लेकर सस्पेंशन की लटकी तलवार

अन्य समाचार