विदेशी शराब से लदा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर सहित दो गिरफ्तार



दाउदनगर (औरंगाबाद), संवाद सहयोगी: मद्य निषेध इकाई पटना और दाउदनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दाउदनगर-पटना मुख्य मार्ग पर शमशेर नगर के पास सोमवार देर शाम विदेशी शराब लदा एक ट्रक जब्त किया है।पुलिस ने मामले में ट्रक चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं शराब की पेटियां गाड़ से उतार जब्त करने की कार्रवाई भी कर दी है। 
बता दें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि औरंगाबाद रोड की ओर से एक शराब लदा ट्रक पटना रोड की ओर जा रहा है। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने शमशेर नगर के पास वाहन जांच के क्रम में शराब से लदे ट्रक को पकड़ लिया। जब ट्रक की जांच की गई तो शराब की पेटियां छिपाने के लिए कुछ बोरों में भरकर सामान रखा हुआ मिला। बोरों को हटाने पर शराब की पेटियां बरामद की गईं। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें- Jamui: झाड़ियों में बनाई जा रही थी शराब, डॉग स्क्वावड की मदद से प‍ुलिस ने ढूंढा अड्डा

अन्य समाचार