पटना के अधिकतम तापमान में आयी गिरावट, धुंध भी बढ़ी : राजधानी पटना सहित अब पूरे बिहार में ठंड का असर दिखने लगा है. सुबह-सुबह कोहरा छाने लगा है. दिन के समय हल्की धूप निकली रहती है लेकिन शाम होते ही जबरदस्त ठंड अनुभव किया जा सकता है. राजधानी पटना की अगर बात करें तो अब दिल में भी लोग हाफ स्वेटर और जैकेट पहनकर सड़कों पर निकलने लगे हैं. कई लोगों का कहना है कि ऑफिस से वापसी के दौरान ठंड जबरदस्त रहती है इसलिए या तो गर्म कपड़े अपने साथ रखते हैं या पहनकर ऑफिस चले आते हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राज्य भर में सबसे ठंडा गया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिन जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है उनमें औरंगाबाद में 2.4 डिग्री, नवादा में 2.3 डिग्री, बांका में 1.7 डिग्री, पूर्णिया में 0.5 डिग्री कमी आई है। मौसमविदों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में विशेष बदलाव के आसार नहीं है हालांकि धुंध में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है।
ठंड बढ़ी पर स्पेशल ट्रेनों में कंबल और चादर नदारद : रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया लेकिन इन स्पेशल ट्रेनों में अलग अलग समस्याएं हर दिन सामने आ रही हैं। कभी साफ-सफाई तो कभी भारी लेटलतीफी की शिकायत आम है।