57 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार



संवाद सहयोगी, वीरपुर (सुपौल) : एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी राजपुरा के नाका दल ने नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल से भारत लाई जा रही 57 बोतल नेपाली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जानकारी देते हुए कार्यवाहक कमांडेंट सह द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 225/01 के पास से अवैध सामान की खेप नेपाल से भारत लाई जाने वाली है। सूचना की पुष्टि करने के उपरांत तस्करों को पकड़ने के लिए नाका दल नियुक्त किया।

सउनि अशोक कुमार के नेतृत्व में, मुख्य आरक्षी मित्सत मोचारी तथा अन्य दो का नाका दल चिन्हित स्थान पर नाका लगा कर बैठ गया। कुछ समय उपरांत एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से साइकिल पर एक बोरी लिए भारत की तरफ आता दिखा। जैसे ही व्यक्ति नाका दल के करीब आया उसे घेर लिया गया तथा पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संतोष कुमार चोपाल, पिता हरिनारायण चोपाल ग्राम व पोस्ट कमालपुर, थाना कुनौली बताया। इसके उपरांत साइकिल पर रखी गई बोरी की तलाशी ली गई जिसमें नेपाली शराब पास-पास 57 बोतल (प्रत्येक 300 मिली.) पाई गई। बरामद शराब के जब्ती की कागजी कार्यवाई पूरी की गई तथा बरामद नेपाली शराब, साइकिल एवं हिरासत में लिए गए व्यक्ति को बिहार पुलिस ओपी डागमारा सुपौल के सुपुर्द किया गया।

अन्य समाचार