कई पुलिसकर्मियों को अंग्रेजी न समझने से आदेश पालन में होती है देर एसएसपी : कुछ दिन पहले पटना हाईकोर्ट ने पटना के एसएसपी से जवाब तलब किया था और पूछा था कि बताइए एसएसपी साहेब सही समय पर हमारे आदेश का पालन क्यों नहीं होता है. क्या आप लोग जानबूझकर हमारे आदेश का नाफरमानी करते हैं. इस बात का जवाब देते हुए पटना के एसएसपी ने कहा कि हुजूर हमारे अधिकांश पुलिस वालों को अंग्रेजी नहीं आती है आप लोग आदेश अंग्रेजी में जारी करते हैं. इसी कारण कभी-कभी विलंब हो जाती है.
पटना एसएसपी ने हाईकोर्ट में माना कि कई थानों के पुलिसकर्मी अंग्रेजी नहीं समझते हैं, इसलिए अदालती आदेश का पालन करने में देरी होती है। अदालत में यह दलील दुल्हिन बाजार के ऐनखा में लगने वाले मेले से संबंधित मामले में दी गईं। इस मामले में हाईकोर्ट ने पटना के एसएसपी, दुल्हिन बाजार के एएसपी व सीओ को तलब किया था।
अदालती आदेश पर अधिकारियों के साथ-साथ दुल्हिन बाजार के थानेदार भी न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ के समक्ष उपस्थित हुए। अदालत में सरकारी वकील सूर्यदेव यादव ने कहा कि अंचल कार्यालय में काम का दबाव अधिक है। कर्मियों की भी कमी है। कोर्ट ने एसएसपी को कानून के तहत दोषी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही जानना चाहा कि अदालती आदेश का पालन क्यों नहीं हो पा रहा है। इसपर एसएसपी ने बताया कि पुलिसकर्मी अदालती आदेश का पालन करने से पीछे नहीं हटते, लेकिन कई पुलिसकर्मी अंग्रेजी भाषा अच्छी तरह से नहीं जानते जिससे आदेश का पालन करने में देरी हो जाती है। कोर्ट ने उपस्थित थानेदार से बैंक गारंटी के बारे में जानना चाहा तो वह बैंक गारंटी के बारे में हल्की-फुल्की जानकारी दे सके। कोर्ट ने सुनवाई सोमवार तक के लिए टाल दी।