शिवहर, जासं। बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देर शाम जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के पचरा गोट गांव में किराना दुकानदार महेंद्र पटेल (50) को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाइक पर सवार दो बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब दुकानदार महेंद्र पटेल अपने दरवाजे पर बैठे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग और स्वजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए महेंद्र पटेल को तरियानी पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमल कुमार कमल ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। स्वजनों द्वारा देर रात महेश पटेल को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उनकी चिकित्सा जारी है।
गोली लगने के बाद व्यवसायी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। तरियानी पीएचसी प्रभारी डॉ. कमल कुमार कमल के अनुसार गोली बाह में लगते हुए सीने में जाकर फंस गई थी। लिहाजा रेफर करना पड़ा । तरियानी थानाध्यक्ष शोभाकांत पासवान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी का एसकेएमसीएच में इलाज जारी है। फर्द बयान लेने तरियानी थाने की पुलिस टीम एसकेएमसीएच गई थी। जख्मी के बेहोशी की अवस्था में रहने के कारण बयान दर्ज नहीं हो सका है। बताया कि बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि पचरा गोट निवासी स्व. अशर्फी पटेल के पुत्र महेंद्र पटेल ने गांव में किराना दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर घर पहुंचे । वहीं अपनी दरवाजे में बैठ गए । रात तकरीबन आठ बजे के आसपास दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने चलती बाइक से फायरिंग कर दी। बदमाशों की गोली से महेश पटेल जख्मी होकर गिर पड़े। जबकि,बदमाश फरार हो गए। पुलिस का कहना में मामला काफी गंभीर है। जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।