संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त सिमरिया पंचायत में शुक्रवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र में पशुओं में गलाघोंटू और लंगडी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य प्रवेश प्रवीण ने फीता काटकर किया। प्रखंड नोडल पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि प्रखंड के तमाम गांव में पशुओं में गलाघोंटू और लंगडी रोग से बचाव के लिए टीकाकरण शुरू किया गया है।
यह अभियान निःशुल्क एक माह तक चलेगा, जिसमें पशुओं को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर डॉ कुणाल किशोर, डॉ ओमप्रकाश यादव, सहायक कुमार मंजीत, अशोक कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, बिनोद कुमार विमल, हरिओम कुमार समेत टिकाकर्मी मुकेश कुमार, श्याम कुमार सुमन, अनीश कुमार एवं कई पशुपालक मौजूद थे।