जागरण टीम, मधेपुरा। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज मंडल उपकारा में रविवार की देर संध्या पुलिस व बंदियों के बीच झड़प हो गई। दोनों तरफ से जमकर मारपीट, हाथापाई हुई। इसमें तीन बंदी व एक पुलिस कर्मी जख्मी हो गए हैं। बीच बचाव के दौरान कारा उपाधीक्षक भी चोटिल हुए। जख्मी पुलिस कर्मी का पीएचसी में ईलाज कराया गया। जबकि बंदियों का ईलाज जेल के अंदर के अस्पताल में जारी है।