पिछड़ों के मसीहा थे बीपी मंडल
जागरण संवाददाता , अरवल : राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला कार्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं द्वितीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व मंडल कमीशन के सूत्रधार स्वर्गीय बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल की 104वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर राजद के प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय महासचिव राष्ट्रीय वैश्य महासभा डा मुन्नी लाल गुप्ता ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. गुप्ता ने कहा कि पिछड़ों के मसीहा बीपी मंडल ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा पेश की तथा इसके लागू होने से देश का सामाजिक ताना-बाना बदल गया। प्रशासनिक तंत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग की भागीदारी से भारतीय लोकतंत्र को समृद्ध होने का मौका मिला। बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने भी घोषणा की थी कि बिहार में हर स्थिति में मंडल आयोग की अनुशंसा लागू की जाएगी।श्रद्धांजलि देने एवं विचार व्यक्त करने वालो में राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष विनय प्रसाद, नगर परिषद निवर्तमान वार्ड पार्षद अवध प्रसाद, विश्वनाथ साव, अजय कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार, अंकित कुमार, सुजीत कुमार, सुनील कुमार गुप्ता समेत अनेकों लोग शामिल थे।