वार्ड नौ में सबसे अधिक 5852 मतदाता, छह में सबसे कम 868
जागरण संवाददाता, जहानाबाद : नए प्रकाशित मतदाता सूची में जहानाबाद नगर परिषद के वार्डों में मतदाताओं की संख्या में काफी समानता सामने आई है। वार्ड संख्या नौ में सबसे अधिक 5852 मतदाता हैं जबकि 22 में सबसे काम मात्र 868 मतदाता ही मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदाताओं की संख्या में इस असमानता का कारण कई वार्ड की सघन तो कई नए मुहल्ले में विरल आबादी होना बताया जा रहा है। नए प्रकाशित सूची के अनुसार वार्ड संख्या एक में 3435, दो में 873,तीन में 2908,चार में 4469,पांच में 2340,छह में 5263,सात में 2415,आठ में 4028, वार्ड संख्या 10 में 4727,11 में 1301,12 में 1973,13 में 4264,14 में 1731,15 में 2265,16 में 1602,17 में 1492,18 में 2356,19 में 2370, 20 में 3201,21 में 1675,23 में 1979,24 में 1244,25 में 1412,26 में 3069,27 में 2637,28 में 2022,29 में 4346,30 में 2803,31 में 2916,32 में 3216 तथा वार्ड 33 में 2945 मतदाता इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एक मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक 1000 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इससे अधिक मतदाता होने पर अलग मतदान केंद्र बनाया जाएगा। मतदाताओं की संख्या के अनुसार वार्ड 22 और दो में 1000 से भी कम मतदाता हैं ऐसे में इन दोनों वार्डों में एक ही मतदान केंद्र होगें।