कार्य में लापरवाही बरतने पर 24 बीएलओ से स्पष्टीकरण
भभुआ: गरुड़ एप से बीएलओ को सभी प्रकार के कार्य निर्वाचन संबंधित करने हैं। बीएलओ को अब एक अगस्त से लेकर अगले निर्देश तक संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं के आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से सीडिंग करने का काम दिया गया है। लेकिन भभुआ विधानसभा के 24 बीएलओ के द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं लेने पर भभुआ विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम साकेत कुमार ने स्पष्टीकरण मांगा है। मिली जानकारी के मुताबिक मतदाताओं का आधार कार्ड संग्रहण करके लिंक करने का निर्देश आयोग की ओर से प्राप्त हुआ था। गरुड़ एप के माध्यम से मतदाताओं का आधार सीडिंग करना है। जिसमें लगातार लापरवाही बरती जा रही है। 205 भभुआ विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक भभुआ विधानसभा में कुल 2 लाख 82 हजार 552 मतदाताओं में से 1 लाख 03 हजार 222 मतदाताओं का आधार सीडिंग का कार्य किया जा चुका है। 24 दिन बीत जाने के बाद भी 24 बीएलओ के द्वारा कार्य में रुचि नहीं दिए जाने के बाद स्पष्टीकरण एसडीएम के द्वारा मांगा गया है। जानकारी के मुताबिक भभुआ विधानसभा क्षेत्र से भभुआ प्रखंड के 11, नगर परिषद भभुआ के चार, तथा रामपुर प्रखंड के नौ बीएलओ शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गरुड़ एप के माध्यम से ही बीएलओ को सारे काम करने हैं। जिसमें नाम जोड़ने नाम हटाने पता का सुधार करने तथा आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र से जोड़ने के सभी कार्य गरुड़ एप के माध्यम से ही किए जाने हैं। इसी में लापरवाही बरतने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है । 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।