शिवहर में रंगदारी के लिए फायरिंग, बाल-बाल बचे मुखिया
शिवहर। तरियानी प्रखंड के हिरम्मा थाना क्षेत्र अंगर्तत दुम्मा हिरौता पंचायत भवन में मंगलवार की शाम पंचायत के मुखिया पंकज कुमार पर रंगदारी के लिए फायरिंग की गई। हालांकि, फायरिंग में मुखिया बाल-बाल बच गए। गोली उनके करीब से गुजर गई। इस दौरान अफरातफरी मच गई। मुखिया समेत अन्य लोग भागने लगे। हालांकि, फायरिंग करने वाला मौके पर जमा रहा। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी देकर चलता बना। घटना के बाद मुखिया समेत पंचायत कर्मियों में दहशत का माहौल है। मुखिया द्वारा मंगलवार की रात हिरम्मा थाने में आवेदन दिया गया है। साथ ही पुलिस से सुरक्षा मांगी गई है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। मुखिया पंकज कुमार द्वारा हिरम्मा थाने में दिए गए आवेदन में दुम्मा हिरौता पंचायत के वार्ड 12 की वार्ड सदस्या गुलाब देवी के पति शिवनाथ प्रसाद यादव पर फायरिंग का आरोप लगाया है। मुखिया पंकज कुमार ने बताया हैं कि, मंगलवार के श्याम दुम्मा हिरौता पंचायत भवन में पंचायत सचिव, लेखापाल व कार्यपालक कार्यपालक सहायक आदि के साथ बैठक कर निकल ही रहे थे कि, शिवनाथ प्रसाद यादव पिस्टल लहराते हुए पहुंचा। वहीं कहा कि, इतने दिन से मुखिया हो और अभी तक तुमने रंगदारी नहीं दिया है। अगर रंगदारी नहीं दिया तो गोली मार देंगे। मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसने फायरिंग कर दी। बताया हैं कि शिवनाथ प्रसाद यादव का आपराधिक इतिहास रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक से रंगदारी मांगने के मामले में वह जेल गया था। जिसमें जमानत पर बाहर है। उसके विरुद्ध दुष्कर्म और रंगदारी का भी मामला दर्ज है। इस घटना के बाद मुखिया पंकज कुमार व उनका परिवार दहशत में है।
पूर्व मुखिया सुबोध राय हत्याकांड में पैक्स अध्यक्ष समेत दो के खिलाफ के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई यह भी पढ़ें