संवाद सूत्र, पुरैनी (मधेपुरा) : सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रशिक्षण भवन में दिव्यांग बच्चों के हाउस होल्ड सर्वे को लेकर दिए जा रहे प्रशिक्षण का मंगलवार को समापन किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायतों के आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षा स्वयंसेवक, विकास मित्र एवं टोला सेवकों को पंचायत वार बारी-बारी से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षक सह समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी मृत्युंजय प्रजापति द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर हाउस होल्ड सर्वे कर 0 से 18 आयु वर्ग तक के 19 प्रकार के दिव्यांगता वाले लोगों का सर्वे किया जाएगा। जिसे बाद में प्रखंड मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर दिव्यांग का प्रमाण पत्र प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के कुरसंडी, सपरदह, औराय, नरदह, गणेशपुर, पुरैनी, बंशगोपाल, मकदमपुर व दुर्गापुर पंचायत में कार्यरत आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षा स्वयंसेवक, विकास मित्र व टोला सेवकों को पंचायत वार बारी-बारी से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन मंगलवार को बंशगोपाल, मकदमपुर व सपरदह पंचायत के आंगनवाड़ी सेविका, शिक्षा स्वंयसेवक, विकास मित्र व टोला सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षक सह समावेशी शिक्षा के प्रखंड साधनसेवी मृत्युंजय प्रजापति ने सर्वे के दौरान 19 प्रकार के दिव्यांगता वाले बच्चों को चिन्हित कर उपलब्ध कराए गए प्रपत्र पर उनका आंकड़ा संग्रह करने का विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही सर्वे के दौरान मानसिक मंदता, आटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मानसिक रोगी, श्रवण बाधित, मूक दिव्यांगता, ²ष्टिबाधित, अल्प ²ष्टि, चलन, निशक्तता, मांसपेशी दूर्विकार, स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी, बौद्धिक निशक्तता, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, सैल डिजीज आदि दिव्यांगता का सर्वे करने की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को सर्वे किए गए सभी संग्रह प्रपत्रों को इंट्री कराने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र के डाटा इंट्री आपरेटर के पास जमा करने का निर्देश दिया गया। अंतिम दिन प्रशिक्षण के दौरान मकदमपुर पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका मीरा कुमारी आर्य, रितेश राज, बेबी राय, किरण कुमारी, पुतुल कुमारी, विकास मित्र लड्डू ऋषिदेव, शिक्षा स्वयंसेवक मु.इरफान अहमद, मु.अमजद हुसैन, बंशगोपाल पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका रूक्मणी कुमारी, सरिता कुमारी, माया देवी, सुलेखा देवी, पुष्पा कुमारी, शहनाज बेगम, बेबी कुमारी, पिकी देवी, शबनम प्रवीण, विकास मित्र संतोष कुमार सुमन, शिक्षा स्वयंसेवक भज्जू ऋषिदेव, अमित कुमार ऋषिदेव, सपरदह पंचायत के आंगनबाड़ी सेविका खुशबू कुमारी, कुमारी साधना सुमन, बेनजीर, सुफिया खातून, मीना देवी, सुनीता देवी, साधना कुमारी, विकास मित्र अचारमेन देवी, शिक्षा स्वयंसेवक अशोक कुमार रजक, मुकेश ऋषिदेव, पप्पू ऋषिदेव, शंकर ऋषिदेव, जगदीश ऋषिदेव आदि उपस्थित थे।