संवाद सहयोगी, किशनगंज : श्रम संसाधन विभाग और बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों में श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। जिले में पूर्व से गठित धावा दल ने शहर के डे मार्केट, अस्पताल रोड, एमजीएम रोड, केल्टेक्स चौक, बस स्टैंड के दर्जनों प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर चार बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया।
विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों में एक दिघलबैंक प्रखंड के गुआबारी गांव का रहने वाला है। वहीं एक बाल श्रमिक बलरामपुर कटिहार का रहने वाला है। जबकि दो बाल श्रमिक उत्तर दिनाजपुर बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं। सभी विमुक्त बाल श्रमिक को जिला बाल संरक्षण इकाई स्थित बाल संरक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रतिष्ठानों के संचालक पर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए एफआइआर दर्ज की गई है। श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो ने कहा कि जिले में लगातार बाल श्रम उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सभ्य समाज के बाल श्रम उन्मूलन जरूरी है। ज्ञात हो कि बाल मजदूरी कराना कानून अपराध है। समय-समय विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है। बावजूद शहर के कई जगहों पर बाल मजदूरी कराई जाती है। जिसकी शिकायत विभाग को मिलती रहती है। जिले में लगातार बाल मजदूर मुक्त को लेकर सभी प्रखंडों में धावा दल द्वारा छापेमारी की जाती है। इस छापेमारी अभियान में श्रम अधीक्षक बीरेंद्र कुमार महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी किशनगंज संजीव कुमार चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ठाकुरगंज शिव कुमार, चाइल्ड लाइन के सदस्य और बाल संरक्षण इकाई के सदस्य मौजूद थे।