संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। जिसमें सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि जिले में सीडब्ल्यूजेसी के सभी लंबित मामलों में संबंधित विभागों को एसओएफ तैयार कर प्रतिशपथ दायर कराए जाएंगे। जिले में चल रहे सप्ताहिक जांच के क्रम में पाई जाने वाली त्रुटियों का निराकरण कर एटीआर उपलब्ध कराने के लिए संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया गया। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन निर्धारित समय-सीमा के अंदर अचूक रूप से कराए जाएंगे। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अपने-अपने प्रखंडों के सभी पर्यवेक्षिय पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक के साथ स्थानीय समस्याओं का निष्पादन करेंगे। जिलाधिकारी ने डीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में चयनित स्कूल को माडल स्कूल के रूप में विकसित करेंगे। साथ ही विद्यालय में फेजवार चाहरदीवारी का भी निर्माण कराया जाए। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण पृच्छा करने एवं उनके वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया।