सात दिनों के अंदर नए भवन में शिफ्ट होगा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठनुआ
औरंगाबाद । बारुण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठनुआ से जोड़कर प्राथमिक विद्यालय रामपुर का संचालन हो रहा है। विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है परंतु अब तक उसमें शिफ्ट नहीं हुआ था। खबर छपने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया और एक सप्ताह के अंदर विद्यालय को नए भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। इससे संबंधित खबर दैनिक जागरण में सात अगस्त के अंक में छपी थी जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कार्रवाई की है। डीइओ ने बताया कि नए भवन में सभी सुविधाएं बहाल की जा रही है। एक सप्ताह के अंदर सब कुछ ठीक कराकर विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि छह माह पहले 12 कमरों का विद्यालय भवन बनकर तैयार है। रंग-रोगन हो चुका है। बिजली, पानी एवं शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण इसे सुपुर्द नहीं किया गया था। डीइओ के निर्देश पर तेजी से काम किया जा रहा है। बता दें कि बारुण प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिठनुआ मात्र दो कमरों में संचालित होता है। इसी भवन में प्राथमिक विद्यालय रामपुर को टैग कर दिया गया है। स्थिति यह है कि आधे से अधिक बच्चे भवन के बाहर पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ाई करते हैं। बारिश होने के बाद अधिकतर बच्चे घर चले जाते हैं। दो कमरों की भवन का भी हाल बदहाल है। छत से पानी टपकते रहता है। बारिश होने के बाद बच्चे खड़े होकर पढ़ाई करते हैं। डीइओ ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर विद्यालय को नए भवन में शिफ्ट कर दी जाएगी। छात्र-छात्राओं को हर शैक्षणिक सुविधा मिलेगी जिससे पढ़ाई में कोई परेशानी न हो सके।