विद्युत चोरी करते पकड़े गए दो उपभोक्ता



संवाद सूत्र, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र में विद्युत चोरी को रोकने के लिए 17 अगस्त को विद्युत प्रशाखा ग्वालपाड़ा के जेई नीलेश कुमार ने गठित टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी में क्षेत्र के सुखासन पंचायत के बभनगामा वार्ड चार निवासी बिलो शर्मा के विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। उसके द्वारा विद्युत चोरी करने से विभाग को 34 हजार दो सौ 72 रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं वार्ड पांच में छापेमारी में रामनारायण शर्मा भी विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा गया। उसके द्वारा विद्युत चोरी करने से विभाग को 20 हजार तीन सौ 66 रुपये का नुकसान हुआ है। जेई नीलेश कुमार ने बताया कि बिलो शर्मा एवं रामनारायण शर्मा के विरूद्ध विद्युत चोरी को ले ग्वालपाड़ा थाना में केस दर्ज किया गया है। छापामारी दल में जेई निलेश कुमार, विद्युत मानव बल रामोतार साह, सुबोध कुमार व नवनीत कुमार सहित अन्य शामिल थे। थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया की मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

अन्य समाचार