जांच में स्कार्पियो से 3024 टेट्रा पैक शराब बरामद, दो गिरफ्तार
संवाद सूत्र, कुचायकोट (गोपालगंज) : विशंभरपुर क्ररने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सिसवा-भठवा पथ पर सिसवां नहर के पास वाहन जांच के क्रम में एक स्कार्पियो से 3024 टेट्रा पैक शराब जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम सिसवा-भठवा पथ पर सिसवा नहर के पास वाहनों की जांच कर रही थी। इस क्रम में उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक स्कार्पियो को रोककर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो स्कार्पियो में 63 कार्टन में रखा 3024 टेट्रा पैक शराब जब्त की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत छहु गांव का निवासी वीरेश यादव तथा कुशीनगर जिले के ही तरेया सुजान थाना क्षेत्र के तरेया सुजान गांव का निवासी भीम कुशवाहा शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जांच में परिवहन विभाग ने वाहनों से वसूला 51 हजार जुर्माना यह भी पढ़ें