संवाद सहयोगी, आलमनगर (मधेपुरा): प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बड़ी बगीचा में शनिवार को राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का बैठक कर प्रखंड स्तर पर संघ का पुनर्गठन किया गया गया। बैठक में प्रखंड कमेटी का विस्तार करते हुए सर्व सहमति से मुकेश कुमार को पुन: प्रखंड अध्यक्ष, विजय कुमार भगत को सचिव, विनोद कुमार शर्मा को कोषाध्यक्ष, सुजीत कुमार कार्यालय सचिव, सुशील कुमार साह को मीडिया प्रभारी, कृष्ण कुमार सिंह, त्रिलोकनाथ झा, किरण सिंह, बेवी कुमारी, नीरज कुमार, रितेश कुमार सिंह, सुनील कुमार भगत को उपाध्यक्ष, रंजीत राम, शंभू कुमार पासवान, बासुकीनाथ मंडल, ज्योतिष कुमार, शशिभूषण कुमार को संयुक्त सचिव बनाया गया है। वहीं जिला प्रतिनिधि के रूप में कुंजविहारी सिंह व महेश कुमार मनोनीत किए गए। बैठक को संबंधित करते हुए संघ के जिला सचिव भुवन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के उदासीन रवैये के कारण पंचायती राज संस्था व नगर निकाय संस्था के अंतर्गत नियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला स्तर पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण शिक्षकों को समस्या हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पुरानी पेंशन, प्रोन्नति का लाभ, स्थानांतरण का सुविधा, मृत शिक्षक के आश्रित की नियुक्ति शिक्षक पद पर करने, शिक्षकों के एरियर का भुगतान, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक का वेतन भुगतान, नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण सहित अन्य मांगों को लेकर संघ इस माह में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। उन्होंने 23 से 25 अगस्त तक संघ के प्रतिनिधि एवं सभी शिक्षकों को सीएम, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री को ईमेल के माध्यम से समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को रखने की अपील की। वहीं मुरलीगंज प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने प्रो. चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया।