आज धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस, आ सकते हैं तेजप्रताप यादव
अरवल : जिले का 21 वां स्थापना दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। कार्यक्रम में वन पर्यावरण मंत्री सह अरवल जिले के प्रभारी मंत्री तेज प्रताप यादव के भी शिरकत करने की संभावना नहीं है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मंत्री को आमंत्रण भेजा गया है। स्थापना दिवस को लेकर इंडोर स्टेडियम में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम में जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। जिला प्रशासन द्वारा मिनट टू मिनट कार्यक्रम के तहत दो बजे से आगत अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 2:15 पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 2:25 पर स्वागत गान, 2:30 बजे जिलाधिकारी द्वारा अरवल जिला के विकास पर आलेख का उद्बोधन, 2:40 बजे प्रशस्ति पत्र का वितरण, 3:00 बजे पिरामिड का निर्माण, 3:05 बजे जिला गीत, 3:10 पर शास्त्रीय गान 3:15 पर तबला वादन और 3:20 से लेकर 4:05 तक जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे। 4:10 पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के बीच में प्रशस्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। 4:20 पर कत्थक नृत्य, 4:50 पर शास्त्रीय संगीत और 5:00 बाहर से आए कलाकारों की प्रस्तुति के साथ 7:30 पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिले वासियों में काफी हर्ष और उत्साह कायम है। 20 अगस्त 2001 को यह जिला अस्तित्व में आया था। तब से लेकर आजतक पिछले दो दशक विकास के कई कार्य हुए। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी बेहतर काम हुआ। सभी सुविधाओं से संपन्नता की ओर जिला तेजी से आगे बढ़ रहा है। हालांकि रेल मार्ग से जिला नहीं जुड़ने के कारण आज भी लोगों को रेल यात्रा के लिए जहानाबाद, पटना व गया जाना पड़ता है। इसका अभाव लोगों को खटकता है।