बीएनएमयू में 23 अगस्त से भरे जाएंगे डिग्री पार्ट थर्ड के परीक्षा फार्म

संवाद सूत्र, सिंहेश्वर (मधेपुरा) : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के परीक्षा विभाग ने डिग्री पार्ट थर्ड परीक्षा 2022 सेशन 2019-22 के परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि जारी की है। बीएनएमयू में 23 अगस्त से डिग्री पार्ट थर्ड का परीक्षा फार्म भरा जाएगा। विवि अंतर्गत सभी कालेज के छात्र-छात्राएं यूएमआइएस द्वारा आनलाइन माध्यम से परीक्षा प्रपत्र भरेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. आरपी राजेश ने बताया कि डिग्री पार्ट थर्ड परीक्षा का परीक्षा प्रपत्र बिना किसी फाइन के 23 अगस्त 2022 से दो सितंबर 2022 तक भरा जाएगा। वहीं विलंब शुल्क के साथ तीन से छह सितंबर तक छात्र परीक्षा फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा से संबंधित छात्र छात्राएं यूआइएमएस के वेबसाइट पर परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया अपना कर कालेज में निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। वहीं कालेज स्तर पर आनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरवाने की प्रक्रिया होगी। फार्म भरने सबंधी जानकारी तथा दिशा निर्देश यूएमआइएस के वेबसाइट पर पर दी गई है। उन्होंने सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया है कि स्टूडेंट्स का परीक्षा प्रपत्र आनलाइन माध्यम से भराए जाने व शुल्क प्राप्ति के उपरांत यूआइएमएस को प्रत्येक दिन कंफर्म करें ताकि किसी भी स्टूडेंट्स का परीक्षा प्रपत्र स्वीकार करने से छूटे नहीं।


अन्य समाचार