मधेपुरा कालेज में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन



संवाद सूत्र, मधेपुरा : मधेपुरा कालेज के बिदेश्वरी बाबू सभागार में जिला शतरंज संघ द्वारा जिला स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को कालेज परिवार की ओर से पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डा. अशोक कुमार प्राचार्य सह अध्यक्ष मधेपुरा जिला शतरंज संघ ने की।
प्रतियोगिता में ओपन सीनियर बालक बालक वर्ग में प्रथम मयंक कुमार, द्वितीय समीर कुमार, तृतीय रितिक आनंद, ओपन सीनियर बालिका वर्ग में प्रथम मोनिका आनंद, द्वितीय जयश्री, तृतीय अनुष्का कुमारी, जूनियर खिलाड़ी वर्ग में प्रथम मयंक कुमार, द्वितीय रितिका कुमारी, तृतीय प्रियांक कुमार व सांत्वना पुरस्कार प्रथम रियांश कुमार, द्वितीय धीरज कुमार, तृतीय मानवी कुमारी को दिया गया। समारोह में अनुज कुमार यादव, सचिव विवेका कुमार कोषाध्यक्ष, मधेपुरा जिला शतरंज संघ व महाविद्यालय के डा. पूनम कुमारी, महात्मा योगी जनक, क्रीड़ा पदाधिकारी प्रो. रत्नाकर भारती, प्रो. सच्चिदानंद सचिव, प्रो. मनोज कुमार झा, प्रो. अरविद कुमार यादव, कैप्टन गौतम कुमार मौजूद थे।

अन्य समाचार