नदी के आसपास शौच व गंदगी फैलाने वालों काे किया गया चिह्नित
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पांडेय के निर्देश पर बुधवार को उप विकास आयुक्त पारितोष कुमार की अध्यक्षता में जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन उनके कार्यालय में किया गया।
जहानाबाद में बहने वाली वाली वैसी नदियां, जो गंगा नदी की सहायक नदी हैं या अपना पानी गंगा में प्रवाह करती हैं उनके पास बसे गांवों व आबादियों का सर्वे कर चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र में बहने वाले चार मुख्य नाले निजामुद्दीपुर,अलगाना, देवरिया एवं दक्षिणी दौलतपुर जहां से गंदा पानी सीधे नदी में गिरता है उसकी सूची समिति को उपलब्ध कराने को कहा गया। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभाग को भेजने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के अंतर्गत संगम घाट जहानाबाद का प्रस्ताव जिला गंगा सुरक्षा समिति के माध्यम से नमामि गंगे को समर्पित करने का निर्णय लिया गया। वन विभाग से नगर क्षेत्र में महत्वपूर्ण जगहों पर पौधारोपण कराए जाने का निर्णय लिया गया। जिला युवा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि नेहरू युवा केंद्र एवं लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से नदियों में कचरा नहीं फेंकने से संबंधित जानकारी का प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नदी के किनारे पौधारोपण कार्य करने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बैन को प्रभावी रूप से लागू कराना सुनिश्चित करेंगे एवं नदी के आसपास शौच करने वालों तथा गंदगी फैलाने वालों का अनुश्रवण करते हुए रोको टोको अभियान के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। नगर क्षेत्र अंतर्गत विद्युत शवदाह गृह निर्माण हेतु भी नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के द्वारा बताया गया कि 232 छापेमारी में 54 किलो सिंगल यूज पॉलिथीन को जब्त किया गया है। बैठक में चैम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष कैलाश पोद्दार भी मौजूद थे।