नहर का बांध टूटने से कई एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न, पदाधिकारियों ने लिया जायजा
संसू, लकड़ी नबीगंज (सिवान) : प्रखंड के पड़ौली टोला लछुआ गांव स्थित गंडक नहर पुल के पास बांध टूटने से कई एकड़ में लगी धान की फसल जलमग्न हो गई। बांध टूटने के बाद पानी के तेज धारा में बांध करीब 40 फीट लंबा और चौड़ा हो गया। इसकी सूचना मिलने पर जिला अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी, महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंच जायजा लिया तथा शीघ्र बांध मरम्मत करने का निर्देश दिया। जल संसाधन विभाग की तत्परता से बांध का निर्माण देर शाम तक करा लिया गया।
बताया जाता है कि बुधवार की सुबह पानी की तेज धारा के कारण पड़ौली टोले लछुआ स्थित गंडक नहर का बांध टूट गया। इससे चनुआ, बलिटोला और धोबवलिया चंवर में करीब 100 एकड़ में धान की फसल जलमग्न हो गई। पानी की धारा में कई पेड़ भी गिर गए। इस दौरान अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। इसकी सूचना मिलते ही मुखिया संघ के अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सरपंच राजीव रंजन उर्फ राजन सिंह, पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम, पूर्व जिला पार्षद मेनका रमन, जिला पार्षद रमेश कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग नहर के पास पहुंचे और इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी । सूचना मिलते ही मदारपुर गंडक नहर विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार शर्मा, कार्यपालक अभियंता आरके रंजन, सहायक अभियंता आरबी सिन्हा स्थल पर पहुंच वस्तुस्थिति की जानकारी ली तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी बांध मरम्मत का कार्य आरंभ करा दिया। इसके बावजूद पानी का रिसाव जारी रहा। इसको देखते हुए मदारपुर गंडक नहर के पास कर्मियों को भेजकर फाटक को कुछ देर के लिए बंद करा बांध की मरम्मत कराई गई। वहीं इसकी सूचना मिलते ही एडीएम व महाराजगंज एसडीओ सहित सीओ अजय कुमार ठाकुर, प्रखंड कृषि समन्वयक बबलू कुमार प्रसाद ने टूटे बांध का गहनता से जायजा लिया। साथ ही नष्ट हुए फसल व पौधों की जानकारी ली। अपर समाहर्ता एवं एसडीओ ने गंडक नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता को बांध की मरम्मत करा शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार देर शाम बांध की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया।