रक्तदान के लिए हर व्यक्ति आएं आगे, इससे नहीं होती है कोई परेशानी : सिविल सर्जन



जागरण संवाददाता, मधेपुरा : स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. अब्दुस सलाम ने किया।
मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों ने जनहित में रक्तदान करने का निर्णय लिया है। रक्त अधिकोष में आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से 12 स्वास्थ्य कर्मियों ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। इसलिए सभी स्वस्थ्य व्यक्ति को समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। आपके एक यूनिट रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचती है। इससे बड़ा सहयोग और क्या हो सकता है। रक्तदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों जीएनएम अर्शलान मजीद, श्रवण कुमार, गौतम कुमार, फार्मासिस्ट प्रभात रंजन, गंगाधर, शिल्पी कुमारी, प्रतिश चंदा, निशि निराला, श्याम कुमार, मुन्नी देवी, अरुण कुमार मंडल शामिल थे। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डा. संतोष कुमार, डीपीएम प्रिस, अस्पताल मैनेजर कुमार नवनीत चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य समाचार